कानपुर। पुलिस कार्यालय सभागार में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में बारावफात त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कानून-व्यवस्था मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक में डीसीपी पूर्वी, पश्चिम, दक्षिण, सेंट्रल, ट्रैफिक व नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारीगण व सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता, पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था, शांति-समिति की भूमिका एवं नागरिकों के सहयोग से त्यौहार को शांति व भाईचारे के माहौल में सम्पन्न कराने पर बल दिया गया।