
कानपुर। जुहारी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की प्रचार्या प्रो.ममता वर्मा के संरक्षण एवम महाविद्यालय की मतदान नोडल अधिकारी प्रो.कल्पना गौड़ मैम के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता अभियान का एक सफल आयोजन किया गया। इस अभियान में जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज से शुरू होकर *पनचक्की चौराहा* से होते हुए फूलबाग तक एक रैली निकाली गयी। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रागिनी कुमारी के नेतृत्व में सभी स्वयंसेविकाओं ने बढ़ – चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई व अपने द्वारा कई प्रकार के स्लोगन व पोस्टर बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया।
“सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”
“बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता” खुलकर के नारे लगाए व शहर वासियों को मतदान के महत्व से अवगत कराया , मतदान का प्रयोग हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है और हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझते हुए मत का प्रयोग करना चाहिए, ये संदेश जन जन तक पहुंचने का बहुत अच्छा प्रयास किया। स्वतंत्रता का सबसे बेहतर तोहफा हमें मताधिकार के रूप में मिला है। एक सशक्त लोकतंत्र वही होता है जहां पर हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मतदान जागृति अभियान के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेविका -विनीता, यचिका, साइना, पूजा, मानसी, पूनम, खुशी, रुचि, शिवानी, कोमल, सुनीता, आदि ने मतदान के महत्व को अपने नारे के माध्यम से बताया। मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना चाहिए ताकि वह अपना कीमती वोट सही उम्मीदवार को देकर भारत के उज्जवल भविष्य का निर्माण करें।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारियो का भी पूरा सहयोग रहा।