कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार से मिलकर अनुरोध किया कि लोक निर्माण विभाग के पत्र दिनांक 7 जुलाई 25 के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग को संकेतक बोर्ड बदलने हेतु विभागीय आदेश उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने तत्काल उसी समय लोक निर्माण विभाग को संकेतक बोर्ड पर अमर शहीद मेजर सलमान खान बस अड्डा लिखे जाने हेतु पत्र लिखा और साथ में आदेश की प्रति भी उपलब्ध करा दी। जिसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम ने धन्यवाद दिया और लोग निर्माण विभाग से अपेक्षा की है कि है कि तत्काल विभागीय आदेश के क्रम में संकेतक बोर्ड पर जहां भी झकरकटी बस अड्डा लिखा है वहां पर अमर शहीद मेजर सलमान खान के संकेतक बोर्ड लगवाने की कृपा करेंगे।