उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र में स्थित एक पुराने मंदिर को कई वर्षों के बाद फिर से खोला गया है। फिलहाल प्रशासन की देखरेख में इसकी सफाई चल रही है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस तैनात कर दिया गया है। एडीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि यहां एक मंदिर आज कई सालों बाद दोबारा खोला गया है। मंदिर की साफ-सफाई चल रही है। इंस्पेक्टर, सीओ सिटी और नगर पालिका की टीम वहां मौजूद है।
ताला खुलते ही लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। बताया जा रहा है कि बंद पड़े मंदिर के अंदर करीब ढाई फीट तक मलबा जम गया था, जिसे हटाने के बाद शिवलिंग दिखाई पड़े। इसके बाद शिवलिंग को गंगा जल से साफ किया गया। जानकारी के मुताबिक 40 साल से ये मंदिर बंद पड़ा था। स्थानीय हिंदू संगठनों और निवासियों की मांग पर प्रशासन ने इसके खोलने का कदम उठाया है। एक जानकार ने बताया कि काशी खण्ड में इस मंदिर का सिद्धेश्वर महादेव के रूप में जिक्र है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh | Cleaning of an old temple, found in the Madanpura area, underway under the supervision of the administration as it reopened after many years. Local police deployed. pic.twitter.com/S0fc7nPaff
— ANI (@ANI) January 8, 2025