कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण मजदूर सभा जिला अध्यक्ष ओमकार यादव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के दौरान कहां की उत्तर प्रदेश सरकार की तानाशाह रवैया के चलते प्रदेश के किसान मजदूर तथा नौजवान भूखमरी के कगार पर पहुँच गये है। जहाँ प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से इस प्रदेश का किसान, मजदूर, रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन को मजबूर है, वहीं पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार न मिलने पर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहा है।
प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जहाँ इए प्रदेश के लगभग 5. हजार प्राथमिक विद्यालय बन्द करना व मन्दिरों व धार्मिक मेलों पर सरकारी बजह को बढाना सरकार की अदूरदर्शिता स्पष्ट होती है। दूसरी तरफ पुलिस की निरंकुशता ने प्रदेश के थानें में हो रही बन्दियों की मौत के आकड़ों ने आजादी के बाद के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। समाजवादी मजदूर सभा उ०प्र० के कार्यकर्ता अपने पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित कर रहे है।- मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिनों का कार्यदिवस व 600/- प्रतिदिन मजदूरी हो।
श्रम पोर्टल को तत्काल खोल दिया जाय तथा लाभार्थी को उसका लाभ दिया जाये।पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाय तथा नये श्रम संहिता को समाप्त किया जाये।प्रदेश के लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बन्द होने से रोका जाय। पुलिस द्वारा दलितों एवं अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बन्द हो। ज्ञापन के दौरान मजदूर सभा ग्रामीण अध्यक्ष ओमकार यादव प्रदेश सचिव रविंद्र यादव प्रदेश सचिव पुनीत शुक्ला जिला महासचिव विनोद यादव विधानसभा अध्यक्ष घाटमपुर मधुर सचान विधानसभा महासचिव घाटमपुर केशव वर्मा जिला महामंत्री रजत यादव जिला उपाध्यक्ष किशन लाल गौतम जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव यशवती अंकित यादव सुरेश कुशवाहा दो अकमल सिद्दीकी वार्ड अध्यक्ष छोटे सिंह यादव पाली सुजीत यादव गौरव सिंह आदि लोग रहे।