मृतक आश्रति के रिक्त पदों के लिये सीलिंग हटाकर शतप्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जाए सहित अन्य मांगों पर दिया जाएगा ज्ञापन

कानपुर। केंद्र, राज्य एवं अन्य वर्गों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा में संघर्षरत कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति के संचालक मंडल की नियमित आवश्यक आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ कक्ष, आयकर भवन, सिविल लाइंस, कानपुर में समिति के अध्यक्ष एवं बैंक के वरिष्ठ नेता का0 रजनीश गुप्ता जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 19 अप्रैल 25 को सम्पन्न हुई गत बैठक कार्यवाही को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा गत 09 जुलाई, 2025 को अखिल भारतीय स्तर पर विविध ट्रेड यूनियनों, राज्य एवं केंद्र सरकार के स्वतंत्र फेडरेशनों की सफल एक दिवसीय हड़ताल के लिये शामिल संगठनों को संघर्ष हेतु बधाई भी दी गई।
अगले विषय के अंतर्गत गत वर्ष 2024-25 का आय व्यय विवरण के साथ वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसे विस्तृत समीक्षा के पश्चात स्वीकृत किया गया। अगले विषय में केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद अभी तक उसका गठन नहीं किया गया है, उसके अध्यक्ष एवं सदस्यों की तत्काल नियुक्ति की जाये एव टर्म ऑफ रिफरेन्स को तुरंत निर्धारित किया जाए। यह भी मांग करने का प्रस्ताव पास किया गया कि उसकी सिफारिशों को सभी पेंशनरों के लिये भी पूर्व की भाँति शामिल किया जाये।
अंत में अन्य विषय के अंतर्गत यह भी निर्णय लिया गया कि अधिकारियों एवं कर्मचरियों के अनेक संघो द्वारा प्रमुख माँगों पर हो रहे आगामी संघर्ष एवं आंदोलन में पूरा सहयोग देने के साथ निम्न प्रमुख मुद्दों पर शीध्र रणनीति बनाकर संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया-
1. नई पेंशन योजना अर्थात एनपीएस या अप्रैल से लागू होने वाले यूपीएस (एकीकृत पेंशन योजना) को खारिज कर पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए।
2- सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा सभी रिक्त पदों पर तत्काल स्थाई नियुक्ति की जाय तथा आउट सोर्सिंग के माध्यम से नियोजित संविदा तथा स्कीम वर्कर्स को श्रम कानूनों के तहत पूर्ण वेतन पर नियमित और स्थाई नियुक्ति दी जाए।
3- मृतक आश्रति के रिक्त पदों के लिये सीलिंग हटाकर शतप्रतिशत भर्ती सुनिश्चित की जाए।
4. चार श्रम संहिता कानून को रद्द किया जाए।
5. बिजली बिल 2022 रद्द करने के साथ ही वितरण प्रणाली को निजी क्षेत्र में दिए जाने का प्रस्ताव रद्द किया जाए।
अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त करके बैठक के समापन की घोषणा की।
बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों एवं सदस्यों में अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महामंत्री शरद प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव निगम, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भाटिया, मंत्री अरविंद द्विवेदी, मंत्री एस0 के0 साहू, उपकोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी, आडीटर पी0 के0 शर्मा, अनिल बाजपेई, संगठन मंत्री सर्वेश तिवारी, विशेष आमंत्रित ITGOA के अध्यक्ष एस0के0 वर्मा, पी0 के0 पांडेय, कमल अग्रवाल, शिवेंदु श्रीवास्तव, रमाकांत गुप्ता, अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: मुंबई में 51 कबूतरखाने बंद, HC के आदेश के बाद 100 लोगों का कट गया चालान | छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का लगाया हुआ प्रेशर बम फटने से एक व्यक्ति घायल | उत्तरकाशी के बादल फटा, अचानक आई बाढ़, बहे 40 से 50 घर, 100 से ज़्यादा लोग लापता, 4 की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी | भगवान कृष्ण पहले मीडिएटर थे...बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार | पुलिस नहीं रोक सकती PDA पाठशाला, अखिलेश बोले- सीएम खुद आकर हालात देखें | दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, लाल किला परिसर में घुसने की कर रहे थे कोशिश | दोस्त-दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा ऐतबार न रहा.., प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जयराम रमेश ने कसा तंज | 'भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं', BSP प्रमुख मायावती ने साफ की सभी अटकलें
Advertisement ×