माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार को बड़ा झटका लगा है। यूपी पुलिस ने मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से उमर को किया है। माफिया के बेटे पर अपनी मां अफसा अंसारी के जालसाजी हस्ताक्षर करने का आरोप है।
गाजीपुर पुलिस ने उमर को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार किया है। उमर पर अपनी मां अफशां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर कर गाजीपुर कोर्ट में याचिका दायर करने और प्रॉपर्टी के फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार करने का आरोप है। माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है और वो फरार चल रही है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है।
प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के नाम दर्ज संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था। उमर अंसारी ने अपने पिता की इन संपत्तियों को छुड़ाने के लिए कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है। पुलिस का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत कोर्ट में फर्जी हस्ताक्षर के साथ दस्तावेज दायर किए गए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मोहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे बीती रात लखनऊ से गिरफ्तार किया है।