मेरा भी हश्र मुख्तार जैसा होगा, सपा विधायक इरफान सोलंकी ने जताया एनकाउंटर का अंदेशा

जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने एनकाउंटर का अंदेशा जताया है. सपा विधायक इरफान सोलंनी ने अंदेशा जताया है कि जिस तरह बांदा जेल में बंद माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी को मौत के घाट उतार दिया गया, वही हश्र मेरे साथ भी हो सकता है. बता दें कि पिछले दिनों बांदा जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी के घर वालों ने जेल प्रशासन पर मीठा जहर देने का आरोप लगाया था. खुद मुख्‍तार अंसारी ने भी कोर्ट में अर्जी देकर जहर देने की बात कही थी.

पेशी पर आए थे सपा विधायक 
दरअसल, सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी के एक मामले में गुरुवार को कानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुआ. पेशी पर आए इरफान सोलंकी ने अचानक जानवर…जानवर चिल्‍लाने लगा. सपा विधायक ने खुद को भी जानवर बता दिया. जब इरफान से पूछा गया कि ऐसा क्‍यों कह रहे हैं तो सपा विधायक ने जान का खतरा बता दिया.

मेरी भी मौत की खबर आ सकती है
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि ये सवाल पुलिस कमिश्‍नर से पूछ‍िये कि वह मुझे जज के सामने पेश करने के बजाय पुलिस लाइन क्‍यों ले गए थे. मेरा भी एनकाउंटर करना है क्‍या. सपा विधायक ने कहा कि मुझे तो हार्ट अटैक नहीं पड़ रहा था, ऐसे में पुलिस लाइन ले जाने का क्‍या मतलब है. सपा विधायक का आरोप है कि उन्‍हें घंटों पुलिस लाइन में रखा गया. इरफान सोलंकी ने कहा कि हो सकता है खबर आए कि विधायक जी को हार्ट अटैक आ गया.

अगली सुनवाई 
बता दें कि इरफान सोलंकी महाराजगंज के जेल में बंद है. साल 2022 में आगजनी के एक मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनका भाई रिजवान सोलंकी आरोपी बनाए गए हैं. एमपीएमएलए कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अप्रैल को करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
आजम खान का Y सुरक्षा से इनकार, बोले- आर्थिक तंगी, 36 लाख का जुर्माना और गाड़ी भी नहीं | मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ने थामा BJP का दामन, बोलीं- मैं नेता नहीं, समाजसेवा करने आई हूं | राजस्थान में सवारियों से भरी चलती बस में भीषण आग, 10 से अधिक यात्री झुलसे | अमित शाह बोले: धारा 370 से सर्जिकल स्ट्राइक तक, हमने आतंकवाद की कमर तोड़ी है
Advertisement ×