
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 घंटे से भीतर यू-टर्न ले लिया है और कल महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने महिला उत्थान को लेकर बात कही थी, लेकिन उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उनकी बात किसी को गलत लगी है तो वो माफी मांगते हैं और अपना बयान वापस लेते हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि वो निंदा करने वालों का भी अभिनंदन करते हैं.