Nuh Violence के बाद बुलडोजर वाला एक्शन, अवैध रुप से रह रहे लोगों की 200 झुग्गियां जमींदोज

रियाणा के नूंह में प्रसाशन का बड़ा एक्शन हुआ है। जानकारी के मुताबिक कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने “अवैध” आप्रवासियों की 200 से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया है, जो कथित तौर पर हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई की हिंसक झड़पों में शामिल थे। पिछले चार वर्षों में, नूंह के टौरू इलाके में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर अवैध रूप से झुग्गियां बनाई गई थीं और कथित तौर पर बांग्लादेश से आए अवैध अप्रवासियों द्वारा इनमें निवास किया गया था। बताया गया है कि बुलडोजर वाला एक्शन करीब चार घंटे तक चला।

गुरुवार को भारी पुलिस दल के साथ जिला अधिकारियों द्वारा विध्वंस अभियान चलाया गया। हिंसा की जांच करते समय, पुलिस ने पाया कि अधिकांश प्रदर्शनकारियों ने टौरू और उसके आसपास पथराव किया था और झड़पों के दौरान दुकानों, पुलिस और लोगों को निशाना बनाया था। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो का विश्लेषण करने पर, पुलिस ने उन घरों की पहचान की, जहां से सबसे ज्यादा पथराव किया गया था। सूत्रों ने कहा कि नूंह में 50 से अधिक स्थानों पर इसी तरह का विध्वंस अभियान चलाया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “संबंधित एजेंसियों द्वारा विध्वंस किया गया था और हमने पुलिस सहायता प्रदान की थी। आगे की जांच चल रही है।”

पुलिस की ओर से मेवली, शिकारपुर, जलालपुर और शिंगार गांवों में भी कॉम्बिंग अभ्यास किया गया। 31 जुलाई को विहिप द्वारा आयोजित बृज मंडल यात्रा पर हमला होने और वाहनों को आग लगाने के बाद दंगे भड़क उठे। नूंह में अब तक 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह जिले के मौजूदा हालात पर एसपी नूंह वरुण सिंगला का कहना है, ”अब तक 55 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 141 गिरफ्तारियां हुई हैं। पूछताछ और जांच जोरों पर चल रही है। हम लगातार सुरागों पर काम कर रहे हैं। 19 लोग कल न्यायिक हिरासत में चले गए और बाकी लोग रिमांड पर हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×