कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर चार में सम्पन्न हुई। बैठक में आसरा आवास में फर्जीवाड़ा, न्यायालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में आसरा आवास योजना सजारी के पात्र दिव्यांगों को आवास आवंटित न करने, कानपुर नगर के सभी विभागों में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन न कराने, पुलिस थानों में दिव्यांग उत्पीड़न की रिपोर्ट न दर्ज करने, पुलिस थानों, सरकारी संस्थानों में रैम्प की व्यवस्था न होने, फेरी निती के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए चौक चौराहों, फुटपाथ पर स्थान व दुकान आवंटित न करने, गरीब दिव्यांगों के अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाकर राशन व आयुष्मान योजना का लाभ न दिलाने, आरक्षण कोटे के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में दिव्यांगजनों को आवंटित न करने, दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए आटो का परमिट जारी न करने, अनाधिकृत रूप से आटो, टैम्पो, चार व दो पहिया वाहन चलाने वालों, बिना ड्राईविंग लाईसेंस वाहन चलाने वालों, ओवर लोड सवारी बैठानें वालों पर कठोर कार्यवाही न करने व एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर कानपुर नगर शनी मंदिर चौराहा में नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे को बन्द न कराने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर 16 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन के माध्यम से मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। 18 जनवरी को दिये गये ज्ञापन में अपर जिलाधिकारी नगर ने सम्बंधित विभागों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था। विभागों कि उदासीनता के चलते आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को नौकरी रोजगार स्वस्थ शिक्षा सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी इसके विरोध में 16 जुलाई को विरोध प्रदर्शन कर मांगों को पूरा करने की मांग करेगी।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित,अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित,गौरव कुमार, रंजीत कुमार, गोमती वर्मा, किशन अवस्थी, जौहर अली आदि उपस्थित थे।