कानपुर। चैत्र शुक्ल पक्ष की नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व को चैतन्य पूर्ण मनाने के साथ नशा मुक्ति का संकल्प लेकर परिवार को वर्ष पर्यंत खुशियां दे सकते हैं क्योंकि पर्व हमें नवजीवन देने के साथ कुरीतियों से मुक्ति का संदेश भी देते हैं इसीलिए प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर सनातनी भक्ति नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेकर अपनी नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदल सकते हैं उपरोक्त बात मां पीतांबरा सेवा समिति के तत्वाधान में सुपर वुमन फाउंडेशन व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से मां सिद्धिदात्री एवं रामनवमी के पवित्र पर्व के अवसर पर भव्य रूप से निकाली जा रही माता के जवारे के अवसर पर योग गुरू ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने उपस्थित सभी मातृशक्ति से अनुरोध किया कि वह एकजुट होकर परिवारों को नशे के रोग से बचाने का संकल्प लें, क्योंकि नशा रहेगा तो माता के जवारे व प्रभु श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा कौन निकालेगा, इसीलिए सनातन धर्म के परचम को उच्चतम रखने के लिए हर बच्चे को नशे के रोग से बचाना ही होगा, सभी माता के भक्तों ने जोरदार नारे मां दुर्गा का है संदेश– नशा मुक्त हो भारत देश,प्रभु श्री राम का है संदेश –नशा मुक्त हो भारत देश, रामनवमी का है संदेश — नशा मुक्त भारत देश इत्यादि लगाए। सभी भक्त हाथों में गगनचुंबी केसरिया झंडा लिए हुए पूरे जोश में चल रहे थे। मां पीतांबरा सेवा समिति के महेश पासवान ने कहा कि यह पर्व भक्तों को भक्ति और साधना के लिए प्रेरित करता है जिससे उन्हें मानसिक शांति और आत्मिक विकास प्राप्त होता है इसीलिए बड़े संकल्प लेकर राष्ट्रहित के बड़े काम किये जा सकते हैं योग ज्योति के राष्ट्रीय संयोजक सुशील गुप्ता ने कहा की शक्तिवाद में मां दुर्गा की देवी के रूप में सर्वोच्च देवता माना जाता है इसीलिए विधि विधान से किए गए पूजा अर्चना की सर्व सिद्धि फल भी साधक को प्राप्त होते हैं।
अंत में ज्योति बाबा ने सभी साधकों, भक्तों एवं सेवाधारियों को नशा मुक्त भारत संकल्प दिलाया। अन्य प्रमुख दीपांजलि शुक्ला, बाबू उपाध्यक्ष, शिव बहादुर कोषाध्यक्ष, उदयभान, प्रमोद गुप्ता, राजेश, राजेंद्र, अमरनाथ, कुणाल, जितेंद्र कुमार , विशाल,विनय, महाकाल बाबा, आशीष जायसवाल, अजय सिंह, जितेंद्र रावत, राजकुमार, सुशील बाजपेई, नवीन गुप्ता, नितिन गुप्ता, गोपाल गुप्ता पूर्व पार्षद इत्यादि थे।