
कानपुर। 25 अगस्त 2024 को बीपी मंडल का जन्म दिवस अन्य पिछड़ा वर्ग रेल कर्मचारी संगठन के कानपुर केंद्रीय कार्यालय में मनाया गया। साथियों इस अवसर पर बीपी मंडल के व्यक्तित्व एवं अस्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इसमें मुख्य वक्ता बाल गोविंद साहू ने बताया कि बीपी मंडल ने पिछड़े वर्ग के लोगों को मिले 27% आरक्षण के लिए जो कमेटी बनी थी इसकी अध्यक्षता की तथा इन्होंने पूरे देश में घूम-घूम कर विभिन्न जातियों में विभाजित ओबीसी समाज की गणना की तथा उनके लिए आरक्षण की मांग की जिसे सरकार ने तत्कालीन समय में 27% निर्धारित किया।
बीपी मंडल एक कृषक परिवार से आते थे और वह पिछड़ों एवं मजदूरों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते थे हालांकि वह कुछ महीनो के लिए बिहार के मुख्यमंत्री भी बने और इस दौरान भी उन्होंने पिछड़ा वर्ग एवं समाज के सबसे निचले वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए ही अथक प्रयास किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता बाल गोविंद ने कहा कि जब तक हम अपने समाज के लिए कार्य करने वाले महापुरुषों को याद नहीं करते हैं, उनको श्रद्धांजलि नहीं अर्पित करते हैं तो हमारे आने वाली पीढ़ी उन्हें याद नहीं रख पाएगी इसलिए जिन लोगों ने हमारे लिए संघर्ष किया है उन लोगों को हमें याद रखना होगा तथा अपने आने वाली पीढ़ी को बताना होगा उसके विषय में तभी हमारी आने वाली पीढ़ी भी संघर्षों के लिए तैयार रहेगी इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग रेल कर्मचारी संगठन के केंद्रीय शाखा के ब्रांच सेक्रेटरी लालू प्रसाद कुशवाहा, संजय कुमार, आनंद सिंह अध्यक्ष तथा अन्य पिछला वर्ग के कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।