5,000 से अधिक नकली कफ सिरप की बोतलें बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

केंद्रीय स्वापक ब्यूरो (सीबीएन) ने लखनऊ में एक मकान से नकली कफ सिरप की 5,300 से अधिक बोतलें बरामद होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिरप में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ का मिश्रण पाया गया है और प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के असली उत्पादों जैसा दिखाने के लिए बोतलों पर नकली लेबल लगाया गया है।

नारकोटिक्स उपायुक्त प्रवीण बाली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार को एक मकान पर छापा मारा गया और कफ सिरप की 5,353 बोतलें बरामद की गईं। इस सिरप में ‘अल्प्राजोलम’ और ‘क्लोनाजेपाम’ जैसी नशीली दवाएं मिलाई गई थीं और प्रतिष्ठित कंपनियों के नकली लेबल लगाए गए थे।”

उन्होंने बताया, “आरोपी के पास इस तरह की दवाएं रखने या बेचने के लिए कोई वैधानिक दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत पूरी खेप जब्त कर ली गई और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।” अवैध दवा के इस व्यापार में संलिप्त नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा, सवारी से भरी जीप नदी में गिरी; 8 लोगों की मौत | कांवड़ यात्रा पथ पर ढाबों पर फिलहाल लगाना ही होगा क्यूआर कोड, SC ने यूपी-उत्तराखंड सरकार से जवाब तो मांगा, लेकिन रोक नहीं लगाई | Golden Temple को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल | भारतीय सेना मानहानि मामले में राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, 5 मिनट बाद मिली जमानत | बिहार में हुआ महात्मा गांधी के परपोते का अपमान! तेजस्वी यादव बोले- हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं | पृथ्वी पर आपका स्वागत है...शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट | अगले 5 साल में युवाओं को मिलेगी 1 करोड़ नौकरियां और रोजगार, बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
Advertisement ×