पहचान छिपा पंडित जी वैष्णो ढाबा चला रहे सनव्वर और आदिल समेत 5 पर FIR

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित एक ढाबे को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। पंडित जी शुद्ध वैष्णो भोजनालय (ढाबा) संचालक पर धार्मिक पहचान छिपाने के साथ-साथ मैंनेजर के साथ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। बता दें कि यह वही ढाबा है, जहां पैंट उतरवाकर पहचान करने के मामले ने सियासी तुल पकड़ लिया है। ढाबा संचालक का नाम सनव्वर है। सनव्वर के साथ-साथ उसके बेटे आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित एक ढाबे को लेकर शुरू हुआ पहचान जांच का मामला ने अब नया मोड़ आ गया है। स्वामी यशवीर महाराज की टीम द्वारा ढाबा मालिकों की जांच के बाद विवाद और तेज हो गया है। अब इस मामले में दोनों पक्षों पर पुलिस कार्रवाई शुरू कर चुकी है, जिससे यह मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है।

ढाबा संचालक सनव्वर समेत 5 पर FIR

न्यू मंडी थाना क्षेत्र में स्थित “पंडित जी वैष्णो ढाबा” के संचालक सनव्वर, उनके बेटे आदिल, जुबैर और दो अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि इन्होंने ढाबे के पूर्व मैनेजर धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। धर्मेंद्र पर आरोप है कि उसने ने ही खुलासा किया था कि हिंदू नाम वाले इस ढाबे का मालिक मुस्लिम है और इसी वजह से सनव्वर उसका बेटा और अन्य ने  उनके साथ मारपीट की।

स्वामी यशवीर की टीम को भी नोटिस

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज के आश्रम से जुड़े छह लोगों को भी नोटिस जारी किया है। जिनमें सुमित बहरागी, रोहित, विवेक, सुमित, सनी और राकेश शामिल हैं। उन्हें तीन दिन के भीतर थाने में पेश होने को कहा गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने प्रशासन की अनुमति के बिना कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबा मालिकों की पेंट उतरावकर पहचान की थी।

पेंट उतरवाने के मामले ने पकड़ा था तूल

ढाबा के एक कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने पहचान के नाम पर उससे जबरन पेंट उतारने की कोशिश की थी। हालांकि, इस आरोप को महाराज ने खारिज करते हुए कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी नोटिस भेजे जा सकते हैं। प्रशासन इसे गंभीर मामला मानकर सभी कानूनी पहलुओं की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×