
कानपुर नगर, कानपुर प्राचीन मंदिरो और घाटों का शहर में यहां बहने वाली मां गंगा नदी में प्रतिदिन हजारों श्रृद्धालू गंगा स्नान करते है ऐसे में गंगा नदी में मगरमच्छ जैसे भयानक जीव का देखा जाना जहां चिंता का विषय है तो वहीं गंगा स्नान करने वाले लोगों को भी अब सावधानी बरतनी होगी।
कानपुर के भैंरव घाट पर कल गंगा तट तक एक विशालकाय मगरमच्छ को स्थानीय लोगों ने देखा, इसके बाद जहां लोगों में दहशहत का माहौल बन गया तो वहीं लोग गंगा किनारे जाने में डरने लगे है। लोगों की माने तो भैरव मंदिर से लगे भैरव घाट को श्मशान घाट भी कहा जाता है और यह अंतिम संस्कार करने का कानपुर में प्रमुख स्थान है। मृतकों के अंतिम संस्कार के उपरान्त हिंदू धर्म में गंगा स्नान का प्रावधान है और लोग करते भी है लेकिन यहां घाट पर मगरमच्छ देखे जाने के बाद लोगें ने स्नान नही किया वहंी यह डर और चिंता की बात है। फिलहाल नाविक और गोताखोर मगरमच्छ को ढूढने का प्रयास कर रहे है साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरते क्यों कि कानपुर में कई घाट है जहां प्रतिदिन दूर-दूर से लोग गंगा स्नान करने आते है साथ ही यदि स्नान के समय ध्यान नही दिया गया तो कोई हादसा भी हो सकता है।