
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान विवादों के बीच आज (25 जनवरी) रिलीज हो गई है और देशभर के कई इलाकों में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच फिल्म पठान के विरोध को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने बयान जारी किया है और कहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद विरोध को लेकर पुनर्विचार करेंगे.
फिलहाल नहीं करेगी पठान का विरोध
पठान के खिलाफ प्रदर्शन के बीच विश्व हिंदू परिषद ने बयान जारी किया है. वीएचपी प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बयान जारी कर कहा, ‘फिलहाल विहिप फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.’
विवादों के बीच रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान विवादों के बीच आज रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म हिंदी बेल्ट में लगभग 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसके अलावा फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है. कुल मिलाकर पठान लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
देशभर के कई इलाकों में पठान को लेकर प्रदर्शन जारी
पठान को लेकर देशभर में विवाद जारी और इसको लेकर कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहा है. पठान रिलीज होने से एक दिन पहले बिहार के भागलपुर में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिन्दू संगठनों के युवाओं ने सिनेमा हॉल में पोस्टर फाड़कर जला दिए. उत्तर प्रदेश में भी विरोध जारी है. इसके देखते हुए यूपी के कई थियेटर मालिकों ने पठान मूवी रिलीज के लिए सुरक्षा की मांग की है.