कानपुर। गहोई समाज के लोगों ने भूतपूर्व अध्यक्ष के विरोध में काला दिवस मनाया किदवई नगर स्थित गहोई भवन में काले कपड़े पहनकर व काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन गुलाबचंद नगरिया की अध्यक्षता में किया गया! गहोई वैश्य कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दो वर्ष चुनाव के हो चुके हैं लेकिन अभी तक पूर्व अध्यक्ष पीसी कुरेले ने वर्तमान अध्यक्ष को संस्था की जिम्मेदारी नहीं दी है इसी के विरोध में 10 दिवसीय काला दिवस मना रहे हैं आगे कहा कि गहोई वैश्य कल्याण समिति (रजि.) के चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तानाशाही में विवादित करने के विरोध में।
चुनाव पूर्व मतदाता लिस्ट का निरीक्षण और बनने में सहयोग न करना और चुनाव उपरांत हारने के पश्चात वोटर लिस्ट को फर्जी बताना।चुनाव हारने के बाद चुनाव अधिकारियों पर साँठ-गाँठ का आरोप लगाना निर्वाचित कार्यकारणी को सत्ता हस्तांतरण न करना और उनके वैधिक कार्यों में बाधा डालने के विरोध में। विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष गुलाबचंद नगरिया उपाध्यक्ष मुरारी लाल गाहोई बलराम प्रशांत दमेले मानिक लाल लोहिया परमानंद कटारे, महेश बरसैया, आर के सोनी अखिलेश गहोई पप्पू कूरेले, आदि लोग रहे।