‘जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास लक्ष्मी बहुत कम है’, दिवाली के मौके पर बोले फारूक

दिवाली पर जम्मू-कश्मीर में अमन शांति और तरक्की की कामना हो रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं, दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. और फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा- सब लोग दिवाली अच्छे से मनाइए, ये बहुत बड़ा त्योहार है. इसके साथ ही उन्होंने मां लक्ष्मी से कश्मीरियों के लिए घन वर्षा की कामना की.

NC चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘सब लोग दिवाली अच्छे से मनाइए. ये बहुत बड़ा त्योहार है. माता लक्ष्मी यहां के लोगों को लक्ष्मी दे. बहुत कम लक्ष्मी है यहां पर. दुकानें खाली हैं यहां पर. भगवान इन्हें ज्यादा तरक्की दे.’

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमलों के बीच दिवाली का त्योहार, वहां की सरकार के लिए चुनौती से कम नहीं. ऐसे में फारूक अब्दुल्ला का मैसेज बेहद खास है. ताकि हिंदू त्योहार पर किसी तरह की नापाक हरकत ना हो सके.

फारुक अब्दुल्ला ने इस मौके पर समाज में एकता और भाईचारे पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिवाली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि ये हमारे जीवन में खुशियों और समृद्धि का संदेश लाता है. उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस विशेष अवसर पर आपसी प्रेम और सामंजस्य को बढ़ावा दें, ताकि समाज में सकारात्मकता बनी रहे. दिवाली के इस पर्व पर उन्होंने प्रदेशवासियों को सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

मुठभेड़ में मारे जाते रहेंगे आतंकी

इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि जब तक आतंकवादी देश में घुसपैठ करते रहेंगे, मुठभेड़ में मारे जाते रहेंगे. अब्दुल्ला ने कहा, ‘एनकाउंटर होते रहेंगे, आतंकवादी आते रहेंगे और हम उन्हें मार गिराते रहेंगे.’ क्या इस बार जम्मू कश्मीर में ‘दरबार मूव’ होगा या नहीं, इसके जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, ‘दरबार निश्चित रूप से होगा.’ इस प्रथा के तहत जम्मू कश्मीर प्रशासन हर साल सर्दियों में श्रीनगर के बजाय जम्मू से संचालित होता है जो केंद्रशासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *