कानपुर नगर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा थाना-सजेती, महाराजपुर व बिठूर की पुलिस द्वारा दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में कार्यवाही न करने के विरोध में व दिव्यांगजनों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज करने के विरोध में पुलिस आयुक्त कार्यालय का 10 जनवरी को घेराव कर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जायेगा।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में थाने स्तर पर दिव्यांगजनों को न्याय नहीं मिल रहा है। थाना-सजेती के दिव्यांग धर्मेन्द्र कुमार का मकान विरोधियों ने जबरिया कब्जा करने की नियत से गिरा दिया है। पुलिस थाना-सजेती ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के बजाय समझौते का दबाव बनाया गया है। इस मामले को लेकर 05 दिसम्बर को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था इसके बावजूद किसी भी मामले में थाना पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि पुलिस ने दिव्यांगजनों पर ही शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर दिया है। इसी प्रकार थाना-महाराजपुर के दिव्यांग सौरभ कुमार व अजीत सिंह के मामलों में पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों को संरक्षण देने के लिए भारत सरकार ने दिव्यांगजन अधिनियम 2016 बनाया है लेकिन उसका अनुपालन किसी भी पुलिस थाने में नहीं होता है। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, अल्पना कुमारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, गुड्डी दीक्षित, कमलेश कुमार सिंह,अब्दुल रऊफ, उमाशंकर, मनोज त्यागी आदि शामिल थे।