कानपुर। नौबस्ता, हनुमंत विहार थाना अंतर्गत मिल्लत नगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से चलाई जा रही डिटर्जेंट फैक्ट्री को पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए सीज किया।

पुलिस की छापेमारी के दौरान फैक्ट्री मालिक रंगेहाथ पकड़ा गया। फैक्ट्री में राग नाम से डिटर्जेंट पाउडर व टिकिया बनाया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री में रखा नकली माल बरामद कर कार्यवाही की। मौके पर मौजूद कॉपीराइट एक्ट के अधिकारियों द्वारा फर्जी डिटर्जेंट प्रोडक्ट का सैंपल भरा गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री सीज कर दिया।