
कानपुर। आईटीआई पाण्डु नगर के सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कानपुर मण्डल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने की, जिसमें कानपुर नगर और कानपुर देहात के विभिन्न संगठनों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक वृहद आंदोलन की रणनीति तैयार करना था। बैठक में कर्मचारियों ने जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन उनकी अधिकारसंपन्न मांग है और इसे बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सरकार से अपील की कि वह कर्मचारियों की इस जायज मांग पर तत्काल विचार करे।बैठक के दौरान, ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की प्रान्तीय अध्यक्ष सुनीता देवी और महामंत्री अजय कुमार बाल्मीकि ने मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जल कल सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन और मंत्री सुशील सागर ने भगवान श्रीराम का पटका ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अध्यक्ष राम सरन और मिश्री लाल ने भी माल्यार्पण कर द्विवेदी का स्वागत किया।
इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि अगली सभा में आंदोलन की दिशा और निर्णय को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।बैठक में प्रमुख रूप से बी.एल. गुलाबिया, सुनील सुमन, सुशील सागर,अजय कुमार बाल्मीकि, राम सरन, मिश्रीलाल, सुनीता देवी, आशा देवी, सुरेन्द्र सिंह यादव, अजय कुशवाहा, विजय शंकर बंगाली,बिन्दा प्रसाद, मो. आदिल, सुजीत कुमार,नृपत कुमार, राकेश कुमार, सुशील श्रीवास्तव, राम खिलावन, रविन्द्र कुमार मधुर सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।