1 जुलाई, डॉक्टर्स डे पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में प्रेसवार्ता का किया आयोजन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर के कान्फ्रेंस हॉल में 1 जुलाई, डॉक्टर्स डे पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है जिसमे आई ऍम.ए. कानपुर की अध्यक्षता डॉ. नंदनी रस्तोगी, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा, समन्वयक आयोजक व पूर्व अध्यक्ष,डॉ. शिवा कांत मिश्रा, डॉ. नीलम मिश्रा एवं डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, तथा तिरंगा अगरबत्ती के प्रबंध निदेशक  नरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष, डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने बताया की, डॉक्टर्स डे प्रति वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है।
डॉ. बिधान चंद्र राय का जन्म व उनका निधन भी 1 जुलाई को ही हुआ था। चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से 1 जुलाई 1991 को डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत की गई थी जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है। आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि, डॉक्टर्स डे केवल चिकित्सकों के सम्मान का दिन नहीं है, बल्कि समाज के प्रति चिकित्सा समुदाय की जिम्मेदारी को पुनः स्मरण करने और उसे निभाने का संकल्प लेने का अवसर भी है। साथ ही बताया कि रात्रि 8 बजे से संस्था के सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आचार्य योगेश जी महाराज श्रीमद भागवत कथा एवं श्री राम कथा के सरस वक्ता अयोध्या धाम के द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। यह संध्या आत्मिक शांति और मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देने हेतु एक विशिष्ट अवसर होगी।
कार्यक्रम की सहयोगी संस्था रामकुटी फाउंडेशन के प्रमुख व आई. एम. ए. कानपुर पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिवा कांत मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष लाखों यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है और यदि समय पर किसी भी मरीज को रक्त न मिले तो उस व्यक्ति की जान जा सकती है। भारतवर्ष में प्रतिवर्ष 5 करोड़ यूनिट रक्त कि आवस्यकता पड़ती है लेकिन सिर्फ 2.5 करोड़ यूनिट्स ही मिल पाती हैं। हमें प्रति 2 सेकंड में एक रक्त कि आवश्यकता होती है और हर दिन 38000 यूनिट की।  एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिस को रामकुटी फाउंडेशन व तिरंगा अगरबत्ती ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है इसमें विभिन्न वर्गों के लोग ब्लड डोनेशन के बारे में न सिर्फ़ जागरूक होंगे बल्कि काफ़ी लोग काफ़ी भारी मात्रा में रक्तदान कर के अपने और समाज के दायित्व को भी पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×