कानपुर। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज संघ शाखा इलेक्ट्रिक लोको शेड टी एम शाप कानपुर द्वारा संगठन आन्दोलन की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए एवं कर्मचारियों में व्याप्त रोष को देखते हुए उनकी मांगों को लेकर पांच दिवसीय प्रदर्शन संघ शाखा द्वारा विधुत लोको शेड के मुख्य द्वार पर यूनियन एक्टिविटी के नियमानुसार धरना प्रदर्शन एवं जुलुस के माध्यम से संगठन द्वारा विरोध किया गया जिसमें संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विधुत लोको शेड कानपुर में कर्मचारियों की निरंतर बढ़ती ज्वलंतशील समस्याओं को लेकर 34 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ शाखा के द्वारा निरंतर मौखिक एवं लिखित रुप से अवगत कराया गया था।
जिसमें संघ शाखा के द्वारा 12 अगस्त 2025 से सात कार्य दिवस के समय देकर यह मांग किया गया था कि यदि इन सात कार्य दिवस के भीतर आपके द्वारा संघ शाखा को चौतीस सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता हेतु नहीं बुलाया जाता है तो फिर संघ शाखा को विवश होकर 19 अगस्त 2025 से पाँच कार्य दिवस तक भोजनावकाश के समय दोपहर 12 बजे से शेड परिसर में धरना एवं प्रदर्शन करना पड़ा परन्तु दिये गये समयावधि में आपके द्वारा कर्मचारियों की 34 सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता हेतु नहीं बुलाया गया जिस कारण संघ शाखा के द्वारा 19 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय बैठक एवं प्रदर्शन किया।
पदाधिकारियों ने बताया कि पुनः शाखा के द्वारा अवगत कराया जाता है कि 23 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक पांच दिनों में कर्मचारियों की मांगों से सम्बन्धित 34 सूत्रीय मांग पत्र के संबंध में शाखा को वार्ता हेतु नहीं बुलाया गया जिस कारण यह स्पष्ट होता है कि आप कर्तव्यों के प्रति एवं अपने कर्मचारियों के प्रति लापरवाह है संध द्वारा बताया गया कि मगर मांगों को नहीं माना गया तो विशाल आंदोलन की तैयारी की जाएगी। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह,प्रयागराज मंडल मंत्री चंदन कुमार सिंह,संयुक्त मंडल मंत्री गोविंद रंजन,सहायक मंडल मंत्री एस रामाराव,सहायक मंडल मंत्री दिवाकर शुक्ला,प्रकाश सहित समस्त शाखा अध्यक्ष व शाखा पदाधिकारी मौजूद रहें।