जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं का किया विरोध

  • शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 13 सूत्रीय जनपदीय समस्याओ का सौपा ज्ञापन
कानपुर। प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के नाम सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के नाम सम्बोधित 13 सूत्रीय जनपदीय समस्याओ का ज्ञापन पूर्व निर्धारित कार्यकम के अन्र्तगत जनपद के सैकड़ों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुँच कर सामूहिक रूप से  जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारियों के समूह को सम्बोधित करते हुये प्रदेश संरक्षक  रमाकान्त द्विवेदी ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय की नींव (ईट) है, इनकी जायज मांग प्रदेश सरकार को माननी ही होगी। जिला रविकान्त द्विवेदी ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं का विरोध किया।
गोविन्द मिश्रा (जिलामंत्री), केशव पाठक (कोषाध्यक्ष), राधाकृष्ण पाठक, सुभाष चन्द्र द्विवेदी, शारदा सिंह, लवकुश सिंह भदौरिया, श्रीराम, मंजीत सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, राधा वल्लभ तिवारी, कुलदीप सिंह, सुधाकर, विरेन्द्र कुमार, शिरीष बाजपेई महेन्द्र सिंह यादव (प्रभारी बिल्हौर तहसील), छेदालाल, सुरेश द्विवेदी,  धीरज श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, रूचि ओमर, शिव देवी महिला सुमन दुबे, वंशिका बाजपेई गिरिजाशंकर पाठक, गिरीश चन्द्र वर्मा, राजेश कुमार तिवारी, प्रदीप शुक्ला, चिन्तन अध्यारू, हर्षेन्द्र यादव, राज कुमार, प्रतीश कुमार, राहुल कश्यप, सुरेश जायसवाल मिक्की चावला अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ सदस्य। इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष बृजेश तिवारी ने धरने में आये समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और एक साथ हुंकार भरकर समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने नारे लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही, चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने जताया संदेह, बोले- एग्जिट पोल कुछ और नतीजे कुछ और | 'लोकतंत्र बचाने का समय', खड़गे ने राहुल का किया समर्थन, EC पर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप | 'सबूत के साथ शपथ पत्र साइन करें, नहीं तो...', राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार | SIR पर जारी है विपक्ष का हंगामा, लोकसभा में मणिपुर संबंधित दो बिल पास | पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया | असम में चल रहे खतरनाक 'पैटर्न' का खुलासा, CM Himanta बोले- वो पहले घर किराये पर लेते हैं, फिर गाय काटते हैं फिर मस्जिद खोलते हैं | क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएँगे? ओवैसी का PM पर तंज
Advertisement ×