
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के विमानपुरी सनिगवा मे खादी ग्राम उद्घोग के नाम से फर्म खोलकर महिलाओ को लालच देकर नौकरी पर रखा। सीमा देवी, सरिता तिवारी श्रवन कुमार, शिव कुमार ने करीब दो माह पहले एक आफिस खोला था, जिसमें 7 हजार रूपये पर 6 घंटा कार्य करने पर नौकरी पर रखा था, दो महीने कार्य करने के बाद न तो रूपये दिया न ही फंड की कोई कार्रवाई किया।महिलाओ के साथ श्रेत्रीय लोगो ने उत्तेजित होकर नितिन जायसवाल, डाक्टर विजय अवस्थी,निक्की कनौजिया आदि ने विरोघ किया व चकेरी थाने मे रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई करने की मांग किया। मीना गोस्वामी ने बताया कि खादी ग्राम उद्घोग मे 65 महिलाये कार्य कर रही थी, रामकृष्ण पाल ने हमको काम पर रखवाया था, इसमे सीमा देवी,सरिता तिवारी शिव कुमार श्रवण कुमार , ने हमको लालच देकर काम पर रखवाया था, महिलाओ मे बहुत रोष है,इन चारो की गिरफ्तारी की मांग किया है। राम कृष्ण पाल ने हम लोगो को पेमेंट कर दिया है,लेकिन इन चारो लोगो को गिरफ्तार करके कारवाई की मांग किया।