राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिव्यांगों को न्यायालय राज्य आयुक्तदिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में आसरा आवास योजना के पात्र दिव्यांगों को आवास आवंटित करने, आसरा आवास आवंटन में फर्जीबाड़ा‌ की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, कानपुर नगर के सभी विभागों में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन  कराने, पुलिस थानों में दिव्यांग उत्पीड़न की रिपोर्ट आसानी से दर्ज करने, पुलिस थानों सहित सभी सरकारी संस्थानों में रैम्प की व्यवस्था कराने, फेरी नीती के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए चौक चौराहों, फुटपाथ पर स्थान व दुकान आवंटित करने, गरीब दिव्यांगों के अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाकर राशन  व आयुष्मान योजना का लाभ  दिलाने, आरक्षण कोटे के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में दिव्यांगजनों को आवंटित करने,  दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए आटो टैम्पो का परमिट जारी करने, अनाधिकृत रूप से आटो, टैम्पो, चार व दो पहिया वाहन चलाने वालों, बिना ड्राईविंग लाईसेंस वाहन चलाने वालों, ओवर लोड सवारी बैठानें वालों पर कठोर कार्यवाही करने व  एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर कानपुर नगर शनी मंदिर चौराहा में नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे को बन्द न कराने की मांग किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन के माध्यम से मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। 18 जनवरी को दिये गये ज्ञापन में अपर जिलाधिकारी नगर ने सम्बंधित विभागों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था। विभागों कि उदासीनता के चलते आज तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को नौकरी रोजगार स्वस्थ शिक्षा सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं है।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि न्यायालय राज्य आयुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में आसरा आवास योजना सजारी के पात्र दिव्यांगों को आवास आज तक आवंटित नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि आसरा आवास आवंटन में फर्जीबाड़ा‌ किया गया है।  स्वस्थ व्यक्तियों को दिव्यांग दिखाकर आवास आवंटित किए गए हैं। भ्रष्टाचार के मामले की उच्च स्तरीय जांच  करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।आज के प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, अरविन्द सिंह, वैभव दीक्षित, कमलेश कुमार,गौरव कुमार, रंजीत कुमार, गोमती वर्मा, सरला , साबरा खातून, किशन अवस्थी, जौहर अली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन होगा गीता श्लोकों का पाठ अनिवार्य, जारी हुआ आदेश | बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, जल्दी होगी शिक्षकों की भर्ती | हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया | मैं निर्दोष हूं...छांगुर बाबा-नसरीन को मेडिकल जांच के लिए लाया गया, पहली बार मीडिया के सामने खोली जुबान | नोएडा : अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सरगना सहित 12 लोग गिरफ्तार
Advertisement ×