राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने सहायक पुलिस आयुक्त पनकी को सौंपा ज्ञापन 

कानपुर। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने सहायक पुलिस आयुक्त पनकी को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजन अधिनियम 2016 सभी थानों में लागू करने, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के फ्लैक्स बोर्ड सभी थानों में लगाने, मुकदमा अपराध संख्या 0418 में दिव्यांगजन अधिनियम की धारा बढ़ाने व दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में दर्ज रिपोर्ट में अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन अधिनियम 2016 की जानकारी थानों के पुलिस अधिकारियों को न होने की वजह से इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
पनकी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 0418 में दिव्यांगजन अधिनियम की धारा नहीं लगाई गई है। इसी तरह अन्य दिव्यांग उत्पीड़न के मामलों में भी इस अधिनियम की धाराएं नहीं लगाई जाती है। जिससे इसका लाभ दिव्यांगजनों को नहीं मिल पाता है दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का प्रचार-प्रसार ना होने की वजह से इस अधिनियम की जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं है इसलिए दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के फ्लैक्स बोर्ड लगाने के अनुरोध किया जा रहा हैं। एसीपी पनकी शिखर ने ज्ञापन लेने के बाद पनकी सर्किल में दिव्यांगजन अधिनियम 2026 तत्काल लागू करने मु0अ0सं0 0418 में दिव्यांगजन अधिनियम की धारायें बढ़ाने एवं दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लैक्स बोर्ड लगवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, सरला, गोमती वर्मा, जितेन्द्र गुप्ता  आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
"बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है", पीएम मोदी बोले- कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता, बिहार ने दिया जवाब | बिहार में मिली जीत पच नहीं रही, अखिलेश का BJP पर वार, बोले- UP में होगा हिसाब! | बिहार हार का साइड इफेक्ट: लालू परिवार में टूट, रोहिणी ने राजनीति से लिया संन्यास, परिवार से भी नाता तोड़ा | वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने दिया करारा जवाब, NDA की जीत पर अमित शाह की हुंकार
Advertisement ×