‘मीट की अवैध दुकानें हटाओ, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या, शाम तक भेजो रिपोर्ट

राजस्थान में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में अभी सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है कि पार्टी के जीते हुए विधायक एक्शन में आ गए हैं. जयपुर की हवा महल सीट से विजयी रहने वाले बालमुकुंद आचार्य जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही सड़कों पर अवैध रूप से खुली मीट की दुकानों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फोन करके सख्त शब्दों में चांदी की टकसाल से अवैध मीट की दुकानें हटाने के निर्देश दिए. अफसरों को फोन करके निर्देश देने का उनका यह वीडियो वायरल हो गया है.

जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही विधायक के तीखे तेवर

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हवामहल सीट से जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही बालमुकुंद आचार्य के तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों को फोन करके पूछा कि क्या नियमों के अनुसार बिना प्रमीशन खुले में नॉन-वेज आइटम बेचा जा सकता है. जब अधिकारियों ने इस पर गोल-मोल जवाब देने की कोशिश की तो विधायक नाराज हो गए.

मीट की अवैध दुकानें हटाने के निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को चांदी की टकसाल इलाके से मीट की अवैध दुकानें हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉन वेज फूड नहीं बिकना चाहिए और शाम तक इस तरह के सभी फूड स्टॉल को हटा दिया जाए. विधायक ने इस एक्शन की शाम तक रिपोर्ट भी मांगी. उन्होंने अधिकारियों को चेताते हए कहा कि रिपोर्ट मैं लेने आऊं या फिर आप खुद देने आएंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है विधायक बालमुकुंद आचार्य स्पीकर ऑन करके फोन पर नगर निगम के किसी अधिकारी से बात कर रहे हैं. वे उस अफसर से पूछते हैं, ‘रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में जवाब दो.’ इस पर दूसरी ओर से कुछ कहा जाता है, जिस पर विधायक नाराज हो जाते हैं और बोलते हैं, ‘तो आप समर्थन कर रहे हो इसका.

‘सड़कों से हटवाएं मीट की अवैध दुकानें’

इसके बाद वे उस अधिकारी को निर्देश देते हैं, ‘तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बचे रहे हैं, वे नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे इस बात की रिपोर्ट लूंगा. मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है.’ इस निर्देश के बाद नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य दोपहर में कर्बला एरिया पहुंच गए, जहां खुले में अवैध मीट की दुकान चला रहे दुकानदारों से उनकी जमकर बहस हुई.

आखिरी राउंड में हासिल की चुनावी जीत

बता दें कि जयपुर की हवामहल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बालमुकुंद आचार्य शुरुआत से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आरआर तिवारी से पीछे चल रहे थे. हालांकि आखिरी राउंड में वे बढ़त बनाकर 974 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. कांग्रेस ने इस पर दोबारा काउंटिंग करवाने की गुहार लगाई लेकिन वह अर्जी खारिज हो गई और बालमुकुंद आचार्य को विजेता घोषित कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×