कानपुर। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसीपी बेस्ट अंजली विश्वकर्मा, अपर नगर आयुक्त (प्रथम) मो. अवेश, अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) जगदीश यादव, नगर स्वास्थ अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सदस्य द्वारा जनपद में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित विभिन्न योजनाओं, शिकायतों, प्रकरणों तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति पर विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि SC/ST वर्ग से संबंधित सभी मामलों में संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लंबित मामलों के निस्तारण में गति लाई जाए तथा लाभार्थियों को योजनाओं का समयबद्ध लाभ दिलाना विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
पुलिस विभाग से अपराध एवं शिकायतों की स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति, आवासीय योजनाओं एवं आर्थिक सहायता योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पंचायती राज एवं नगर निगम अधिकारियों को आधारभूत सुविधाओं, सफाई व्यवस्था तथा विकास कार्यों में SC/ST बहुल क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई, वहीं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, विशेष रूप से ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों में सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि समाज के वंचित वर्गों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैठक के समापन पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट आयोग को समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं।
