‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी…..!

यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में न तो कोई बड़ा नामचीन स्टार है और ना ही इस फिल्म का कोई खास प्रमोशन हुआ। इसके बाद भी ‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी आंधी आई, जिससे बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के संचालकों की नींद उड़ गई है।
60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और तूफानी कमाई की रफ्तार जारी है। इस म्यूजिकल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की कई बिग बजट फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। ‘सैयारा’ से नवोदित अभिनेता अहान पांडे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू किया है। इस मूवी में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहा गया। ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा के अलावा राजेश कुमार, वरुण बडोला और आलम खान की मुख्य भूमिका है।
निर्देशक मोहित सूरी सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए ‘सैयारा’ के रूप में एक इमोशनल लव स्टोरी लेकर आये हैं। फिल्म का मधुर संगीत और नवोदित युवा कलाकारों का परफॉरमेंस दर्शकों को बांधे रखता है, जिस वजह से यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
रूसी तेल पर ट्रंप के दावे पर MEA का करारा पलटवार: कहा- PM मोदी से कोई बात नहीं हुई | जैसलमेर बस त्रासदी! राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, मृतकों के परिजनों को 10-25 लाख तक की आर्थिक मदद | मनोज तिवारी का महागठबंधन पर सवाल: जो घर नहीं जोड़ सकते, वो बिहार कैसे बनाएंगे? | राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला! ऑपरेशन सिन्दूर से लेकर रूसी तेल तक, पीएम मोदी ने ट्रंप के आगे घुटने टेके
Advertisement ×