कानपुर। शीत लहर को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कानपुर नगर के सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड) के लिए आदेश दिए हैं।
कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 11 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिन विद्यालयों में अवकाश घोषित नहीं किया गया है वहां 11 जनवरी 2025 तक शीतलहर के चलते विद्यार्थियों की कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन कराई जाए। ऑनलाइन व्यवस्था न होने पर कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 10 से दोपहर 3 के बीच किया जाए।
लेकिन जिन विद्यालय द्वारा कक्षाएं संचालित किया जा रहा हो, उस विद्यालय द्वारा बच्चों को ठंड से बचाने के पर्याप्त उपाय भी किए जाने चाहिए। बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कक्षाओं में हीटर की व्यवस्था भी स्कूल प्रबंधन को करना चाहिए। विद्यालय आ रहे बच्चों को ठंड से बचाव की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी।
आदेश में यह भी कहा कि Classes/Practicals/Exams आदि के लिए विद्यार्थियों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाना चाहिए।
विद्यालय प्रशासन द्वारा शीत लहर को देखते हुए विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहने के लिए बाध्य न किया जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को भी सलाह दी की ऐसे गर्म कपड़े पहने जो ठंड से बचाव करने में सक्षम हो और ठंड से बचाव करने में सक्षम कपड़े ही पहनकर विद्यालय जायें।