अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर स्क्योरिटी इंचार्ज की मौत


#  पुलिस लगा रही मौत के कारणों का पता, खगाले जा रहे सीसी टीवी फुटेज

कानपुर नगर, थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत एक अपार्टमेंट में सिक्योरिटी इंचार्ज का काम करने वाले एक व्यक्ति की अर्पाअमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गयी। हादसा सोमवार देर रात हुआ। सूचना पाकर पौके पर पहुंची पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी, वहीं सीसी टीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के उपरांत पुलिस द्वारा परिजनों को घटना के समबन्ध में सूचित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बिठूर क्षत्र के सिंहपुर कलयाणपुर मार्ग पर बने रूद्रा ग्रीन्स अपार्टमेंट में सोमवार की रात वहां कार्यरत सिक्योरिटी इंचाज की तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण मृत्यु हो गयी। मृतक मूल रूप से देवरिया के तुलसीपारा थाना खुकदू का रहने वाला 39 वर्षी राजकुमार तिवारी था, जो यश कोठारी मंधना गंगा बैराज स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल में चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज था। बताया जाता है कि उसके रूम पाटनर तथा साथ में ही काम करने वाले साथी अभिनव त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की शाम को शराब पार्टी हुआ और उसके बाद सभी लोग चले गये और वह कार पार्क करने नीचे आया था, इसी दौरान किसी चीज के गिरने की आवाज आई, जब देखा गया तो वह राजकुमार था, जिसकी तीसरी मंजिल से गिरने पर मौत हो गयी थी। घटना की जानकारी थाना बिठूर को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनो को सूचित किया साथ ही मौके पर पहुंची फोरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाये। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है साथ ही सीसीटीवी फुटेज में भी मौत का कारण पता करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×