
- अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाने वाला वैश्य समाज प्रदेश भर में लगातार उत्पीड़न अपराधिक घटनाओं का शिकार हो रहा है
कानपुर, किदवई नगर कानपुर नगर में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के द्वारा वैश्य समाज के ऊपर लगातार हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रेस वार्ता की गई प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा राष्ट्रधर्म लोक कल्याण एवम धार्मिकता के लिए सदैव अग्रसर रहने वाला अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाने वाला वैश्य समाज प्रदेश भर में लगातार उत्पीड़न अपराधिक घटनाओं का शिकार हो रहा है पीड़ित प्रार्थना पत्र प्रशासन के पास मदद न्याय के लिए जाता है लेकिन प्रशासन आज न्याय दिलाने के लिए असमर्थ नजर आ रहा है, रसूखदार प्रशासन पर दबाव बना रहे है अपराधी निरंकुश होते जा रहे है जिससे वैश्य व्यापारी समाज में भय व्याप्त है । प्रशासन द्वारा मदद न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष सुनवाई हेतु महामहिम राज्यपाल को फैक्स के माध्यम से पत्र भेजा जा रहा है और माननीय से अपॉइंटमेंट भी मांगा जा रहा है जिससे वैश्य समाज की आवाज उन तक पहुंच सके।
साथ ही राष्ट्र गौरव महापुरुषों के सम्मान पर राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की 138 वी जयंती 3 अगस्त 2024 को तुलसी उपवन मोतीझील कानपुर में सर्व वैश्य समाज द्वारा मनाई जाएगी।वार्ता में महेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ,एडवोकेट ओम नारायण गुप्ता प्रदेश मंत्री,नीरज वैश्य अधिवक्ता,संजीव गुप्त ,राधाकांत गुप्त,अतुल ,ब्रजेश आदि सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।