कानपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सीसामऊ विधान सभा का उप निर्वाचन मतदान की तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार अब मतदान दिनांक 13 नवम्बर, 2024 (बुद्धवार) के स्थान पर दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुद्धवार) को सम्पन्न होगा। मतगणना एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि यथावत रहेगी। मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि दिनांक 25 नवम्बर, 2024 रहेगी।