आधी रात के बाद सोना होता है हानिकारक!

आज के भाग-दौड़ भरी दुनिया में, बहुत कम लोग हैं जो अपने स्लिप साइकिल को मेंटेन अच्छा रखने पर महत्व देते हैं. रात के समय में सोशल मीडिया को स्क्रोल करना, लेट तक पढ़ाई करना ये स्लिप साइकल को प्रभावित करता है. इतने सारे स्टडीज में ये बताया गया है कि स्लिप साइकल को कंप्रोमाइज करना सेहत के लिए हानिकारक होता है, इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग अपनी नींद को समय पर पूरा करने के लिए बहुत ध्यान नहीं दे पाते हैं.

एक्सपर्ट्स के अनुसार एक स्वस्थ व्यक्ति को रोज 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए, इससे मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ दोनों हेल्दी रहता है. रीसर्च में कई बार ये पता चला है कि समय पर सोने से और पूरी नींद लेने से एनर्जी लेवल में सकारात्मक बदलाव होता है और मानसिक रूप से भी हेल्दी महसूस होता हैं. अध्ययनों में ये भी पता चला है कि स्लिप पैटर्न को खराब करने से डिप्रेशन और तनाव की आशंका बढ़ जाती है.

देर से सोने से शरीर में लेप्टिन (भूख कम करने वाला) हार्मोन का लेवल कम हो जाता है और घ्रेलिन  (भूख बढ़ाने वाला) हार्मोन का स्तर बढ़ने लगता है. इससे ओवरइटिंग की आदत बढ़ती है और मोटापे का खतरा बढ़ जाता है.रात में देर से खाना खाने और जल्दी सो न पाने से पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर पाता है. इससे एसिडिटी, कब्ज, और पेट फूलने की समस्याएं हो सकती हैं.

देर से सोने से शरीर में इंसुलिन  कम हो सकती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है और डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.

आधी रात के बाद सोने से ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट बढ़ जाते हैं, जिससे हृदय रोगों का खतरा भी बढ़ने लगता है.

रात में देर से सोना भले ही बहुत रोमांचक होता है, लेकिन जब ये रोज की आदत हो जाए और आधी रात के बाद तक खींचती जाए, तो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×