स्पेशल बसें कैंसिल, BJP नेताओं को भी जाने की मनाही, अयोध्या में उमड़े जनसैलाब को संभालने के प्रबंध कितने कारगर?

अपने आराध्य देव भगवान राम के दर्शनों के लिए सैकड़ों साल से इंतजार कर रहे करोड़ों रामभक्तों का सब्र छलक गया है. अयोध्या मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद वहां पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. इसके चलते वहां पर भारी मारामारी की स्थिति पैदा हो गई है. हालात कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने विभिन्न जिलों से अयोध्या के लिए चलाई जा रही स्पेशल बसों के संचालन पर अगले आदेश तक अस्थाई रोक लगा दी है. जो यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा चुके हैं, उनके टिकट कैंसल करके पैसे रिफंड किए जाएंगे. हालांकि पहले से चल रही सामान्य बसें चलती रहेंगी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेताओं को भी अभी अयोध्या जाने की मनाही कर दी है.

दर्शनों के लिए अयोध्या उमड़ रही भीड़

अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के भक्तों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. राम भक्तों की भारी संख्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए पहुंच रही है. मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, जबकि इतनी ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए अभी बाकी हैं. क्राउड मैनेजमेंट करने के लिए सीएम योगी के आदेश पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार खुद अयोध्या में कैंप कर रहे हैं. वे राम मंदिर के गर्भ गृह में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

अयोध्या में बढ़ाई गई बैरिकेंडिंग 

श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करवाने के लिए शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई हैं. उन बैरिकेडिंग के जरिए बाहर से आ रहे वाहनों को रोककर मंदिर जा रहे मुख्य मार्ग पर जाने से रोका जा रहा है. जिससे दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके. भीड़ कंट्रोल करने के लिए कुछ देर के लिए राम मंदिर में लोगों की एंट्री रोकी गई थी क्योंकि मंदिर के अंदर बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी लेकिन बाद में उसे चालू कर दिया गया.

सुबह से लगा हुआ है श्रद्धालुओं का तांता

बताते चलें कि सोमवार को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज यानी मंगलवार को को आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं. दर्शनों के लिए सोमवार रात में मंदिर के बाहर जमा हो गए थे लेकिन भगवान के शयन का समय होने की वजह से मंदिर के कपाट रात में बंद कर दिए गए. सुबह भोग आरती के बाद सुबह 7 बजे मंदिर के कपाट फिर खोल दिए गए. इसके बाद सुबह 8 बजे से ही लोग दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ रहे हैं.

प्रशासन के फूले हाथ-पांव

प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को आज से जनता के लिए खोल दिया गया है. सुबह से ही राम मंदिर में रघुनंदन के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग गई, देश के कोने-कोने से राम भक्त अपने आराध्य प्रभु राम के दर्शन को पहुंचे. हर कोई रामलला के दर्शन के लिए बेसब्र है. जब भीड़ ज्यादा बढ़ी तो प्रशासन भी सतर्क हो गया. भक्तों को संभालने के लिए कतारों के हिसाब से ही एंट्री दी गई. लेकिन भक्तों के सैलाब के आगे पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. लगातार प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं से धैर्य और संयम बनाएं रखने की अपील की जा रही है. पूरी अवधपुरी में रामभक्तों का रेला है. किसी भी तरह श्रद्धालु, रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. जिसके चलते मंदिर के चारों तरफ रामभक्तों की भारी भीड़ है.

भीड़ कंट्रोल का पुलिस का प्लान 

  • मंदिर में 3 रास्तों से एंट्री
  • वापसी के लिए 2 अतिरिक्त रास्ते
  • RAF की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात
  • मंदिर में ATS भी तैनात की गई
  • कई IPS अफसरों की मंदिर ड्यूटी
  • व्यवस्था के लिए पुलिस चेन बनाई
  • पुलिस लगातार कर रही है अनाउंसमेंट

सीएम योगी ने किया हवाई दौरा

अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी तादाद की वजह से व्यवस्था बिगड़ने की सूचना मिलने पर सीएम योगी फिर से अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के साथ अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया. अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को प्रभु के दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो, इसे लेकर उन्होंने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

गाड़ियों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग के इंतजाम

अयोध्या धाम में लोगों के रुकने और गाड़ियों की पार्किंग के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम की ओर से मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई गई है. इस पार्किंग में लोगों को पार्किंग के साथ-साथ फूड कोर्ट, डॉरमेट्री और बैंक्वेट हॉल की सुविधा भी है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह बताते हैं कि इनमें से 4 इमारतें विकास प्राधिकरण ने तो एक नगर निगम ने बनाई है.

मंदिर में दर्शनों के लिए जान लें टाइमिंग

अयोध्या ट्रस्ट की ओर से जारी सूचनानुसार मंदिर में सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक दर्शन हो सकेंगे. जबकि दोपहर में 1 बजे से 3 बजे तक प्रभु श्रीराम के आराम का समय होने की वजह से मंदिर के कपाट 2 घंटे तक बंद रहेंगे. एंट्री के तीन पॉइंट्स बनाए गए है, जहां से एक-एक करके श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है. अयोध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए अब सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत करने की कवायद की जा रही है. शहर में अब पुलिस के अलावा SSB, RAF की अतिरिक्त टुकड़ियां लगाई गई हैं.

2 फरवरी को रामलला के दर्शन करेंगे पुष्कर सिंह धामी

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेताओं को फिलहाल रामलला के दर्शनों के लिए न पहुंचने को कहा है. इसे देखते हुए अब सभी नेता अपने कार्यक्रम को आगे के लिए स्थगित कर रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके कैबिनेट मंत्री अब फरवरी के पहले हफ्ते में रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. सीएम धामी 2 फरवरी को अयोध्या जाएंगे और वहां पर प्रभु राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे.

22 जनवरी के बाद लौटने लगे पुलिसबल

बताते चलें कि सरकार ने 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे. इसके लिए यूपी पुलिस की ओर से अयोध्या और उसके आसपास करीब 12 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. साथ ही एक हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं. अयोध्या मंदिर के पास संदिग्ध चेहरे की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त  400 कैमरे लगाए गए.

शहर में बिगड़ने लगा क्राउड मैनेजमेंट

इनके अलावा ATS और STF की एक-एक यूनिट तैनात, PAC की 3 कंपनी, CRPF की 6 कंपनी और SSF की 9 कंपनी भी तैनात की गई. अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को दी गई है. इनमें से काफी सुरक्षाबल 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वापस लौटने शुरू हो गए हैं, जबकि अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है. इसके चलते वहां पर भारी भीड़ की स्थिति पैदा हो गई है. हालात कंट्रोल करने के लिए अब यूपी के बाकी जिलों से अयोध्या में दर्शनों के लिए जाने वाली स्पेशल बसें अगले आदेश तक रोकी जा रही हैं. साथ ही अयोध्या में पुलिस बलों और ट्रैफिक पुलिस की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×