जहाजपुरा में फिर तनाव, गणेश उत्सव के दौरान पथराव के बाद अब शनि मंदिर की मूर्तियां तोड़ी, मचा बवाल

राजस्थान के जहाजपुर में गणेश उत्सव के दौरान धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव से मचे बवाल की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि इस बार ज्योतिष के हिसाब से कर्मफल दाता ‘शनि’ के मंदिर में जमकर तोड़फोड़ हुई. नवग्रह शनि मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने से इलाके में तनाव है. शनिभक्तों में नाराजगी दिख रही है. आपको बताते चलें कि कोटडी जहाजपुर रोड पर है शनि महाराज का वह मंदिर, जिसकी करीब आधा दर्जन मूर्तियों को तोड़ कर दूर फेंक दिया गया.

पहले गणेशजी अब शनि महाराज को बनाया निशाना

आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही गणेश उत्सव के दौरान यहां का माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी. बीते 10 दिनों से भीलवाड़ा सुर्खियों में बना हुआ है. यहां के जहाजपुर और शाहपुरा में दो ऐसी घटनाएं हुई थी जिससे शहर अभी उभर भी नहीं पाया और इसी बीच एक और नया विवाद सामने आ गया. इससे पहले जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर निकले जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद विधायक गोपीचंद मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया था. उस समय कस्बे के बाजार बंद करके भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था, अब एक बार फिर वैसे ही हालात दिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: योगी सरकार ने रक्षा बंधन पर बहनों को दिया बड़ा तोहफा, 3 दिन तक रोडवेज में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा | NRC और SIR को लेकर भाजपा पर बरसीं ममता बनर्जी, बोलीं- डरने की कोई ज़रूरत नहीं है | दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों समेत 22 विदेशियों को पकड़ा गया | 7 साल बाद 31 अगस्त को चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO की बैठक में होंगे शामिल, जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात | ‘तेजस्वी के पास दो वोटर ID, तो समर्थकों के पास कितनी होंगी? JDU सांसद संजय झा का RJD पर तंज | पंजाब के बरनाला में मंदिर में जिंदा जले 15 लोग, हालत नाजुक, रसोई कक्ष में लगी थी भयानक आग
Advertisement ×