
कानपुर नगर, ह्रदय रोग संस्थान( कार्डियोलॉजी) कानपुर ही नही बल्कि प्रदेश भर में ह्रदय रोग के ईलाज के लिए प्रसिद्ध
है। यहां शहर के साथ ही दूर-दूर से दिल के मरीज इलाज के लिए आते है, लेकिन यहां आये दिन स्टाफ के साथ मरीज
के साथ आये तीमारदारों के साथ कहा-सुनी होती रहती है। यहां का स्टाफ परेशान मरीजो के तीमारदारों से उलझ जाता है और
गाली-गलौज तथा मारमीट भी कर लेता है। एक बार फिर कार्डियोलॉजी के बिगडे स्टॉफ ने एक मरीज के तीमारदार को पीट दिया
जिसके कारण उसका सिर फट गया।
जिस प्रकार कानपुर के हैलट अस्पताल में आये दिन जूनियर डाक्टरों के कारनाम सामने आते है उसी प्रकार ह्रदय रोग संस्थान
में भी स्टाफ तीमारदारों के साथ उलझता रहता है। इसी क्रम में वासू तिवारी नाम का एक व्यक्ति, जिसका मरीज कार्डियोलॉजी में ईलाज के लिए भर्ती था, देखने आया था। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर वासू तिवारी की कॉर्डियोलॉजी स्टाफ के साथ कहा-सुनी हो गयी, जिसके बाद स्टाफ में शामिल लोगों ने वासू को जमकर पीट दिया। इस मारपीट में वासू को सिर पर गंभीर चोट आई।
पीडत वासू ने स्वरूप नगर थाने में घटना के बाबत तहरीर दी लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाई नही की गयी। वहीं पीडित ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा भी अपने स्टाफ के लोगों पर कोई कार्यवाही नही की गयी।