भोजपुरी फिल्म ‘शूद्र’ का मुहूर्त संपन्न…..! ‘देवर बिना अंगना ना शोभे राजा’ का फर्स्ट लुक जारी….!

बाबाजी एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मात्री मीरा यादव की भोजपुरी फिल्म ‘शूद्र’ का मुहूर्त पिछले दिनों व्यंजन बैंक्वेट हॉल, ओशिवारा, मुंबई स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि थे – एस एस यादव, महेन्द्र यादव, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, सुशील कुमार, शंकर देव और बृजेश कुमार। इस कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म ‘देवर बिना अंगना ना शोभे राजा’ का फर्स्ट लुक भी मेकर्स द्वारा जारी किया गया। बिरजू पाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिनेश यादव के साथ शिवानी सिंह और वंदना दुबे हैं। अन्य सहयोगी कलाकार हैं रोली जौनपुरिया, हीरालाल यादव, शम्भु राणा आदि। फिल्म के लेखक ओमप्रकाश यादव, गीतकार विश्वनाथ राजपुरी, राजपथ चतुर्वेदी, सुनील चंद्रवंशी और संगीतकार अनुज तिवारी हैं। कोरियोग्राफर संजय भूषण, एडिटर विनोद चौरसिया और सिनेमैटोग्राफर चितरंजन धाल हैं। ‘देवर बिना अंगना ना शोभे राजा’ की निर्मात्री भी मीरा यादव ही हैं। भोजपुरी फिल्म ‘शूद्र’ के लेखक व निर्देशक ओम् भारतवासी हैं। इस फिल्म में लीड रोल दिनेश यादव दुलरुआ निभा रहे हैं। इस फिल्म के लिए संगीत देंगे अनुज तिवारी। शेष कलाकार तथा तकनीशियनों का चयन तेज गति से जारी है। नवंबर  में इस फिल्म की शूटिंग पूर्वांचल के सुरम्य लोकेशंस में शुरू की जायेगी। 
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×