समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.इमरान का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

स्वप्निल तिवारी
कानपुर। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.इमरान का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से कार्यकर्ताओं ने मनाया सुबह से ही सुजातगंज स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा शाम होते ही उनके बेहद करीबी युवा दिलों की धड़कन समाजवादी पार्टी में एक अलग पहचान बनाने वाले अपने सरल सौम्य व्यवहार से सभी को अपना बनाने वाले युवा नेता आलम अंसारी मोहम्मद शोएब ने अपने भारी समर्थकों के साथ ढोल की थाप पर नाचते झूमते हुए डॉ. इमरान को उनके आवास पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी इस बीच समर्थ खुशी जाहिर करते हुए जमकर आतिशबाजी पटाखे फोड़े आलम अंसारी ने सभी के साथ मिलकर केक काटते हुए फूल माला पहनाया इस बीच उन्होंने पवित्र मक्का मदीना का विशाल चित्र उपहार के रूप में दिया डॉक्टर साहब ने आलम को गले लगाते हुए आभार व्यक्त किया  मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ इमरान ने कहा कि हमारे जन्मदिन पर यह जो प्यार आप लोगों ने दिया है इसके लिए सभी का हृदय से  बहुत-बहुत आभार आज के दिन को इतना खुशनुमा बनाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया करता हु मेरे लिए बड़े  सौभाग्य की बात है जो आप जैसे भाइयों का प्यार और इसनेह मुझे मिला इस दिन को मैं हमेशा याद रखूंगा इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से आलम अंसारी,मोहम्मद शोएब,अभिषेक चौबे,डॉ.निशा अहमद सिद्दीकी,निखिल कुमार,शाहरुख खान,मोहम्मद शकील,नौशाद मंसूरी,शान फातिमा,दिलीप मिश्रा,मोहम्मद काशिफ आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×