कानपुर। इलेक्ट्रिक लोको शेड में बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग रेल कर्मचारी संगठन की तरफ से किया गया इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित होकर के बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ खंड अभियंता सुनील यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा मुख्य वक्ता के रूप में मोहम्मद्जावेद रहे। जिन्होंने यह कहा कि जो भी प्रेरणा पुरुष हैं उनके कार्यों से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए और उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन शाखा मंत्री अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग रेल कर्मचारी संगठन बाल गोविंद साहू द्वारा किया गया। अध्यक्ष आनंद सिंह, उपाध्यक्ष साजन यादव, कोषाध्यक्ष राज बहादुर अहीर, कार्यकर्ता संजय कुमार, अनिल साहनी तथा अन्य पिछड़े वर्ग के शेड के कर्मचारी उपस्थित रहे।