कानपुर। बिल्लौर इंटर कॉलेज बिल्हौर कानपुर नगर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड अध्यापक प्रशिक्षण (एनटीटी) में अतिथि विषय विशेषज्ञ के रूप में सत्र 2010-11 से नियुक्त हैं सत्र 2014-15 से लगातार प्रतिवर्ष प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव के द्वारा व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड अध्यापक प्रशिक्षण (एनटीटी) में कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं के प्रवेश में बाधा डाली जाती रही है, प्रत्येक वर्ष प्रार्थी को कक्षा 11 व 12 के छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु जिलाधिकारी/ उप जिलाधिकारी/जिलाविद्यालय निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देना पड़ता है जिलाधिकारी/ उप जिला अधिकारी/ जिलाविद्यालय निरीक्षक के आदेश पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश तो ले लिए जाते हैं किंतु बाद में छात्र-छात्राओं को उत्पीड़न का भय दिखाकर उनका अन्य वर्गों में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
वर्तमान नवीन सत्र 2025- 26 में प्रबंधक के द्वारा अध्यापक प्रशिक्षण (एनटीटी) कक्षा 11 में एक भी छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं लिया गया है। छात्र-छात्राओं से प्राप्त शुल्क को हड़पने के उद्देश्य से अपने पास रखा गया है। इस अवैध वसूली की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी किंतु जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच करवाकर कोई कार्रवाई नहीं की।
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर प्रार्थी के द्वारा संदर्भ संख्या 15164240195035 दिनांक 22.10.2024, संदर्भ संख्या 12164250002025 दिनांक 6.1.2025 व संदर्भ संख्या 40016425030768 दिनांक 14.05.2025, संदर्भ संख्या 40016425041867 दिनांक 4.7.2025) व शिक्षक प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के डॉ.शैलेंद्र द्विवेदी के द्वारा संदर्भ संख्या 20016425011399 विद्यालय प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की थी।
जिसके सापेक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के द्वारा प्रबंधक से अभिलेख मांगे गए हैं। जांच गतिमान है, जांच पूर्ण होने के उपरांत गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी टिप्पणी लगाकर शिकायत को प्रबंधक के विरुद्ध बिना कोई कार्रवाई किए पुंजित/निस्तारित कर दिया जाता है।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार के शुल्क लेने पर रोक है, किंतु प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच करवाई व शिकायत की पुष्टि हुई परंतु प्रबंधक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला अधिकारी जी विद्यालय की उक्त शिकायतों के स्थाई समाधान हेतु भ्रष्ट प्रबंधक व प्रबंध समिति को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त करने की मांग कई बार प्रार्थी के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक से की लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पता नहीं क्यों भ्रष्ट प्रबंध समिति को भंग कर कंट्रोलर नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
इस आश्वासन पर शिक्षक विधायक चंदेल एवं डॉ. शैलेंद्र द्विवेदी के द्वारा जूस पिलाकर प्रार्थी शैलेन्द्र अवस्थी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त कराया गया। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री राहुल मिश्रा, राम प्रकाश शुक्ला, गोपाल शरण सिंह सेंगर, निजामुद्दीन, सत्येंद्र शुक्ला, चंद्रदीप यादव, प्रेमचंद त्रिपाठी समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।