संपूर्ण समाधान दिवस में आया अवैध क्लिनिक का प्रकरण…. डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने की जांच…. अवैध क्लिनिक हुआ सील

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नर्वल में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील नर्वल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से सात का मौके पर ही निस्तारण कर आवेदकों को तत्काल राहत दी गई। शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को संपूर्ण समाधान दिवस शासनादेश में निर्धारित सात दिन की समय सीमा का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जटिल मामलों में सभी पक्षों से वार्ता की जाए और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सरसौल क्षेत्र के ग्राम बाजखेड़ा निवासी पंकज पुत्र मुन्ना ने शिकायत की कि सैयद बाबा मजार के सामने रामपुर रोड पर स्थित नारायण मेडिकल स्टोर पर विजय यादव व अन्य द्वारा यूरिन और शुगर समेत विभिन्न जांचें की जा रही हैं तथा अवैध पैथोलॉजी और क्लीनिक संचालित है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी को मौके पर भेजा।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य टीम ने चौकाने वाला दृश्य देखा। मेडिकल स्टोर में दो मरीजों को बेड पर लेटाकर इलाज किया जा रहा था। इनमें रामपुर निवासी राम मनोहर को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी, जबकि दूसरी मरीज माया देवी पत्नी देवदत्त को बेड पर लिटाया गया था। सीएमओ ने तत्काल दोनों मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी सरसौल भिजवाया। टीम ने मेडिकल स्टोर के पीछे संचालित अवैध क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया। साथ ही दवाओं की बिक्री और लाइसेंस से संबंधित नियमों की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को विस्तृत कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गत 15 जुलाई को अल्जीरिया में हुए हादसे में दिवंगत सरसौल ब्लॉक के बारा गांव निवासी अनादि कुमार की पत्नी सुनीता को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। इसी तरह महाराजपुर निवासी गुड़िया पत्नी विनोद कुमार द्वारा राशन कार्ड में त्रुटियों को सही करने के संबंध में दिया गया आवेदन मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। ग्राम कठोंगर निवासी विजय पुत्र राधेलाल का अंश निर्धारण कर हिस्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम पुरवामीर निवासी रामविशाल सिंह, ग्राम पाली खुर्द निवासी कालिका तोमर, ग्राम राजेपुर निवासी सावित्री और ग्राम लक्षिमनखेडा निवासी अमर सिंह के नामान्तरण आदेशों में अमलदरामद कर खसरा-खतौनी उपलब्ध कराई गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर माटी कला मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें कुम्हारों ने मिट्टी के दीये, खिलौने और सजावटी वस्तुएं प्रदर्शित कीं। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कई वस्तुओं की खरीदारी कर कारीगरों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विभागवार प्रार्थना पत्रों की संख्या इस प्रकार रही—राजस्व विभाग से 59, पुलिस विभाग से 14, राजस्व एवं पुलिस संयुक्त से 12, विकास विभाग से 13, विद्युत विभाग से दो, चकबंदी विभाग से सात, राजस्व एवं चकबंदी संयुक्त से पांच, शेष प्रकरण अन्य विभाग से संबंधित थे । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को त्वरित राहत प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार चुनाव से पहले NDA को तगड़ा झटका, चिराग की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द | घड़ियाली आंसू बहाने वाले कांग्रेस और गांधी खानदान की असलियत जनता जानती है : केशव प्रसाद मौर्य | बिहार चुनाव: गिरिराज बोले- महागठबंधन नहीं 'ठगबंधन', तेजस्वी पर जनता को भरोसा नहीं | योगी सरकार पर अखिलेश का हमला: बिजली, ट्रैफिक, स्मार्ट सिटी... कहीं नहीं विकास!
Advertisement ×