कानपुर। धनतेरस एवं दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस आयुक्त कानपुर नगर रघुबीर लाल द्वारा थाना फीलखाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सर्राफा बाजार में घोड़े पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस आयुक्त के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर आशुतोष कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त यातायात, घुड़सवार पुलिस बल एवं स्थानीय थाना पुलिस द्वारा पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई। क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों पर सतर्क निगरानी रखी गई तथा भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र, प्रमुख मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया गया।
गश्त के दौरान पुलिस आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं सर्राफा व्यवसायियों से संवाद स्थापित कर उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दीं तथा पुलिस की ओर से पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, वस्तु अथवा व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया।
त्योहारों के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में 112 पर तत्काल सूचना दें।