नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे केवल अंधविश्‍वास ही कारण नहीं, वैज्ञानिक वजह भी शामिल

हमारे यहां कई ऐसी परंपराएं प्रचलन में हैं, जिनके धार्मिक महत्‍व तो हैं ही, साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी वे बहुत उपयोगी हैं. हालांकि इन परंपराओं या प्रथाओं के पीछे के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को लेकर सभी लोग जागरुक नहीं हैं. घर, व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान, गाड़ी के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाना भी एक ऐसा ही चलन है, जो सदियों से चला आ रहा है. आमतौर पर लोग इसे अंधविश्‍वास से जोड़ते हैं. आमधारणा है कि नींबू मिर्च लटकाने से बुरी नजर नहीं लगती है. नकारात्‍मक शक्तियां दूर रहती हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक कारण है, जो कि विज्ञान से जुड़ा है.

तरक्‍की में ना आए बाधा 

लोग मानते हैं कि नींबू मिर्ची लगाने से व्‍यापार, घर, गाड़ी आदि को नजर नहीं लगती है. तरक्‍की, धन-समृद्धि में बाधा नहीं आती है. उन्‍नति मिलती रहती है इसलिए लोग घर या दुकान के मुख्‍य दरवाजे पर नींबू-मिर्ची टांगनते हैं. वहीं वैज्ञानिक नजर से देखें तो नींबू मिर्च लटकाने के और भी कई फायदे हैं.

नींबू मिर्च लटकाने के लाभ 

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें नींबू मिर्ची लटकाने के कई फायदे हैं. दरअसल नींबू खट्टा पदार्थ होता है और मिर्ची बहुत तीखी होती है. नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो इसकी खट्टी और तीखी गंध से मक्खियां, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते हैं. इस तरह घर के लोगों का कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है.

…इसलिए नहीं लगती बुरी नजर 

खट्टा नींबू और तीखी मिर्च देखते ही व्‍यक्ति इनका स्‍वाद महसूस करने लगता है, जिससे उसका ध्‍यान भटक जाता है. इस तरह बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग हो जाती है. इसलिए कहा जाता है कि नींबू मिर्ची लटकाने से किसी की बुरी नजर घर पर नहीं पड़ती है.

साथ ही नींबू आसपास के वातावरण में एक ताजगी का संचार करता है. नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिससे ये वातावरण को शुद्ध भी रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×