सामाजिक संस्था “विकासिका” द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

कानपुर। प्रख्यात साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था “विकासिका” के द्वारा संकल्प स्पेशल स्कूल (मंद बुद्धि विद्यालय) शास्त्री नगर में विशिष्ट योग्यता धारक छात्रों (दिव्यांग) की शिक्षिकाओं का पदाधिकारियों द्वारा प्रतीकचिह्न, पटका, माला अर्पित करके सम्मान किया गया जिसमें संस्थापक/प्रधानाचार्या दीप्ति तिवारी को मिलाकर 18 अन्य शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम को होता देखकर विशिष्ट योग्यता वाले बच्चे अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ उसमें सम्मिलित हुए, उनका आनंद देखते ही बन रहा था उनके उत्साह से उत्साहित होकर अन्य सभी उपस्थित लोग भी भाव विभोर हुए और सब ने आनंदपूर्वक कार्यक्रम में सहयोग किया।
कार्यक्रम में विकासिका संस्था के संस्थापक/संयोजक डॉ. विनोद त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था साहित्यिक और सामाजिक आयोजन पिछले 52 वर्षों से कर रही है। कार्यक्रम को आयोजिक करके हम सभी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। प्रधानाचार्या दीप्ति तिवारी ने सभी को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष कृष्ण कांत अवस्थी, उमा विश्वकर्मा, शशि शुक्ला, राकेंद्र मोहन तिवारी, दुर्गा बाजपेई, गोपी कृष्ण बाजपेई, पूर्णिमा त्रिपाठी, विकास शुक्ला अक्षतव्योम, अनीता बाला त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी एवं विद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बंगाल में आरजी कर जैसी एक और वारदात, मेडिकल छात्रा को अस्पताल के बाहर से घसीटकर ले गए और रेप किया | कांग्रेस नेता ने की राहुल के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग, बीजेपी ने पूछा- 99 बार चुनाव हारने के लिए? | Modi के लिए Trump का खास संदेश लेकर आये Sergio Gor, Jaishankar और Vikram Misri से की मुलाकात, India-US संबंधों में होगा बड़ा सुधार | सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण "SIR' को बताया सही
Advertisement ×