पति को पत्‍नी ने रात में खिलाई ऐसी गोलियां…. चीख सुन भागे-भागे आए पड़ोसी और ले गए अस्‍पताल

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के अनूपशहर कोतवाली के मऊ ग्राम में एक महिला ने अपने पति को नशीली गोली देकर जान से मारने की कोशिश की। घटना 6 अगस्‍त 2025 की देर रात की है। पीडि़त की मां दुलारी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू आरती ने उनके बेटे ऋषिपाल को रात के खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया। ऋषिपाल दिल्ली से मजदूरी करके लौटा था। खाना खाने के बाद वो बेसुध हो गया।

मां का आरोप है कि रात करीब 11 बजे आराती ने दो अज्ञात लोगों को घर बुलाया। इसके बाद उन लोगों ने ऋषिपाल का गालियां देते हुए मारा पीटा और फिर उसके गले में रस्‍सी डालकर उस जान से मारने की कोशिश की। ऋषिपाल की चीखें सुनकर पड़ोसी और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

घायल ऋषिपाल को पहले सरकारी अस्पताल अनूपशहर ले जाया गया। वहां से उसे बुलंदशहर रेफर किया गया। अब उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। 7 अगस्त, गुरुवार को करीब 11:00 बजे परिजनों के साथ गांव के लोग थाने पहुंचे और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी अनूपशहर धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और तहरीर प्राप्त हो गई है। मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी आरती ने पहले भी गांव के कुछ पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ज्ञानेश और अन्य पुलिसकर्मी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News: फर्जी तरीके से वोटिंग हो रही, चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने जताया संदेह, बोले- एग्जिट पोल कुछ और नतीजे कुछ और | 'लोकतंत्र बचाने का समय', खड़गे ने राहुल का किया समर्थन, EC पर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप | 'सबूत के साथ शपथ पत्र साइन करें, नहीं तो...', राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार | SIR पर जारी है विपक्ष का हंगामा, लोकसभा में मणिपुर संबंधित दो बिल पास | पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया | असम में चल रहे खतरनाक 'पैटर्न' का खुलासा, CM Himanta बोले- वो पहले घर किराये पर लेते हैं, फिर गाय काटते हैं फिर मस्जिद खोलते हैं | क्या मोदी जी अपना 56 इंच का सीना तब दिखाएंगे जब ट्रंप 56% टैरिफ लगाएँगे? ओवैसी का PM पर तंज
Advertisement ×