
कानपुर। भारत देश मे विकास के लिये पांचवे नम्बर पर कानपुर गिना जाता है, पिछले 10 साल से जो विकास कार्य चल रहे है, हम 5 साल मे कानपुर नगर मे एतिहासिक विकास कार्य करायेगे, जिससे कानपुर का नाम पूरे देश मे हो। यह बात भाजपा कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने आज ओमपुरवा मे स्वागत व अभिनन्दन समारोह के दौरान कही, उन्होने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने भष्टाचार को समाप्त करने का बीडा उठाया है, भष्टाचारी सलाखो के पीछे जा रहे है। नरेंद्र मोदी भी कानपुर का विकास देखना चाहते है। विदेशो मे यह चर्चा हो रही है । कानपुर मैनचेस्टर के रूप गिना जाता था, कानपुर नगर को वही सम्मान दिलाना हमारा उद्देश्य है। भारतीय जनता पार्टी के अघ्यक्ष शिव राम सिह ने कहा कि भाजपा को 5 लाख वोटो से चुनाव जीत कर इतिहास रचने जा रही है, पार्टी का एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ा रहा है। भाजपा नेताओ को घन्यवाद पार्षद जितेंद्र चौरसिया ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से निवर्तमान विघायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, जायसवाल, अमरीश जायसवाल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, मोरमुकूट, जितेंद्र चौरसिया, सनी जायसवालआदि लोग मौजूद रहे।