खाली पडे घर को चोरो ने बनाया निशाना, लाखो का माल हुआ पार

  • रावतपुर थाना क्षेत्र के रामलला मंदिर के पास की घटना
  • खाली घर का टूटा ताला, भवन स्वामी थे शहर के बाहर, लागातार चोरो का आतंक जारी
कानपुर नगर, शहन में चोरों का आतंक लगातार जारी है और प्रतिदिन कोई न कोई घर व दुकान चोरो का निशाना बनती जा रही है। इसी क्रम में थाना रावतपुर क्षेत्र के एक खाली पडे मकान को चोरों ने निशाना बनाया और ताला तोड कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस घर में चोरी हुई उसका भवन स्वामी शहर में नही था।
जानकारी के अनुसार थाना रावतपुर क्षेत्र के रामलला मंदिर के पास रहने वो एलआईसी से रिटायर्ड विकास अधिकारी उदित नारायण चौहान का मकान है। वह शहर से बाहर गये हुए है। उनके खाली पडे घर को निशाना बनाते हुए चोरो ने बुधवार की बीती रात ताला तोडकर घर में प्रवेश किया और लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। मोबाइल पर बात करने पर भवन स्वामी उदित नारायण चौहान ने बताया कि वह निजी कार्य से रायबरेली आये हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। उन्होने बताया कि उन्हे चोरी की घटना की जानकारी हुई और वह वापसी रास्ते में है। बताया कि घर पहुंचकर चोरी गये सामान का आंकलन किया जा सकेगा फिलहाल पडोसियों ने उन्हे सूचना दी, रिश्तेदारों को घर पर भेज दिया गया, जिस हिसाब से चोरी बताई गयी उससे लग रहा है कि चोर अलमारी का ताला तोड कर कैश और ज्वेलरी चुरा ले गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News
बिहार में AIMIM ने उतारे 25 उम्मीदवार, ओवैसी के दांव से बढ़ेगी महागठबंधन की टेंशन? | पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर थमा खून-खराबा, कतर-तुर्की की मध्यस्थता से युद्धविराम | 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग हुई रामनगरी, दुल्हन की तरह सजी अयोध्या; CM योगी ने खुद लिया दो वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट | 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर CM योगी की दो टूक; बोले- बाबर की कब्र पर सजदा करते हैं ये लोग
Advertisement ×